मेरठ से करीब 35 किलोमीटर आगे बड़ौत जाते समय एक कुछ ऊंचे टीले पर एक शीर्ष शीर्ण सी संरचना नजर आती है. ऊपर जाने पर टूटी हुई दीवारों जैसी स्थिति और एक कमरे में टूटी दीवारों पर जले हुए निशान और नीचे धूल मिट्टी का ढेर. यही वो जगह है, जिसे पांडव काल का लाक्षागृह कहा जाता है. चूंकि इस जगह के आसपास जगह का नाम बरनावा है, लिहाजा इसे बरनावा लाक्षागृह कहा जाता है. इसके नीचे एक गुफा है.
ये जगह लंबे समय से विवादित भी है, क्योंकि इस जगह के साथ आसपास के 105 एकड़ के भूभाग पर मुस्लिम पक्ष की ओर से बदरुद्दीन शाह की मजार और कब्रिस्तान बताते हुए दावा किया जा रहा था. 50 सालों से कहीं अधिक समय से मुस्लिम पक्ष ने इसे उन्हें कब्रिस्तान मानते हुए मालिकाना हक देने का मुकदमा किया हुआ था.
फिलहाल उपेक्षित ज्यादा
वैसे अगर इस जगह की बात करे ... View More
हरियाणा के 10,760 निजी स्कूल 16 जुलाई को बंद रहेंगे। इस दिन यदि कोई भी निजी स्कूल संचालक अपने स्कूल को खोलेगा तो उसकी रिपोर्ट हरियाणा समस्त प्राइवेट स्कूल संघ द्वारा तैयार की जाएगी। इसके अलावा, सभी निजी स्कूल संचालकों की मांगों को लेकर सभी उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों को ज्ञापन सौंपा जाएगा। हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ ने चेतावनी दी है कि भविष्य में यदि किसी भी स्कूल पर आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है और उस स्कूल ने आज के दिन स्कूल खोला होगा, तो संघ उस स्कूल के प्राचार्य को किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान नहीं करेगा।
संघ अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने प्रेसवार्ता में कही बातें
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने यह जानकारी सोमवार को शहर के एक निजी रेस्टोरेंट में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान ... View More

देहाती फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार अभी तक अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे. मगर अब वह बुरी तरह से फंस चुके हैं. दरअसल एक मशहूर हरियाणी एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि उत्तर कुमार ने फिल्मों में रोल, करियर और शादी के नाम पर उसका यौन शोषण किया.
शूटिंग के दौरान बनाया शिकार
पीड़ित एक्ट्रेस के मुताबिक, गाने की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार ने उसे बहकाया. उससे कहा कि वह उसे फिल्मों में बड़ा रोल दिलवाएंगे. उससे ये भी कहा कि वह उसके साथ शादी भी करेंगे. पीड़िता का कहना है कि पिछले 3 सालों से उत्तर कुमार उसे अपने फार्म हाउस और ऑफिस में बुला रहे हैं और उसे शारीरिक संबंध बना रहे
जब सवाल उठाएं तो जातिगत टिप्पणियां की
पीड़िता का कहना है कि वह उत्तर कुमार की बा ... View More

राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना मे सरस्वती देवी की मूर्ति का अनावरण खरखौदा विद्यायक श्री पवन खरखौदा ने किया। मूर्ति स्थापना के लिए आवश्यक फण्ड की व्यवस्था आर्य समाज के प्रखर आचार्य श्री राजन जी द्वारा की गई। इस मौके पर विद्यालय में एक समारोह हुआ । समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील लता ने की। इस मौके पर श्री पवन खरखौदा , रिटायर्ड मजिस्ट्रेट श्री जयदेव सहरावत , आचार्य राजन व अन्य प्रमुख हस्तियों ने बच्चों को अपने शब्दों से प्रेरणा दी। समारोह में उपरोक्त के अलावा श्रीमती किरण डारोलिया व श्रीमती सीमा विशेष रूप से आमंत्रित रही। गाँव के सैंकड़ो ग्रामीण इस क्षण के साक्षी रहे। श्री पवन खरखौदा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की तरफ से ग्रीन इंडिया मिशन के ... View More
