एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे
नकीन मेहरा
सोनीपत
नकीन मेहरा के नेतृत्व में सुभाष चोक पर कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान एडवोकेट बैठे एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे
नकीन मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंसन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओ व विकलांग लोगो की पेंसन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है जो सरासर गलत है इसके विरोध में आज हम सभी साथी एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं ओर सरकार को चेताना चाहते है कि हरियाणा सरकार वेरिफिकेशन के नाम पर बुजर्गो ,विधवा महिलाओ ,विकलांगो की पेंसन को काटना बंद करे वरना इसका खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम इस आंदोलन को ओर तेज गति देने का काम करेंगे और सरकार अगर अभी भी नही जागती है तो कल को कोई भी बड़ा आंदोलन करने पर हमे मजबूर ना करे और इसका खामियाजा एक गरीब मजदूर को परेसान किया जा रहा है अगर किसी ... View More
सोनीपत
नकीन मेहरा के नेतृत्व में सुभाष चोक पर कुलदीप खासा, कृष्णा बुमरा,योगेश शर्मा, जय भगवान एडवोकेट बैठे एकदिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे
नकीन मेहरा ने कहा कि सरकार के द्वारा पेंसन वेरिफिकेशन के नाम पर बुजुर्ग, विधवा महिलाओ व विकलांग लोगो की पेंसन को काटने की नीयत से वेरिफिकेशन करवाई जा रही है जो सरासर गलत है इसके विरोध में आज हम सभी साथी एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठे हैं ओर सरकार को चेताना चाहते है कि हरियाणा सरकार वेरिफिकेशन के नाम पर बुजर्गो ,विधवा महिलाओ ,विकलांगो की पेंसन को काटना बंद करे वरना इसका खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा और हम इस आंदोलन को ओर तेज गति देने का काम करेंगे और सरकार अगर अभी भी नही जागती है तो कल को कोई भी बड़ा आंदोलन करने पर हमे मजबूर ना करे और इसका खामियाजा एक गरीब मजदूर को परेसान किया जा रहा है अगर किसी गरीब बुजुर्ग को किसी महिला विडो की या किसी भी विकलांग की पेंसन कटती है तो हम इस आंदोलन को बहुत ज्यादा गति देने का काम करेंगे तो उसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की होगी।
नकीन मेहरा ने कहा कि पेंशन वेरीफिकेशन यदि सरकार को करनी है तो बैंक में वेरीफिकेशन करवाये इस प्रकार घर से दूर 3-4 किलोमीटर की दूरी पर वेरीफिकेशन सेंटर बना कर बुजुर्ग विकलांगो को परेशान किया जा रहा है और वहां जाने के उपरांत भी वेरिफिकेशन पूरी नही की जा रही और लोगो। बुजुर्ग लोगो को हताश हो कर वापिस घर आना पड़ रहा है।
जिस पर नकीन मेहरा ने कहा कि वेरीफिकेशन के नाम पर हो रहे षड्यन्त को बंद करें। ओर यदि एक भी बुजुर्ग ,विकलांग व विधवा महिला की पेंशन गलत रुप से काटी गई तो बड़े स्तर पर सभी बुजुर्ग विकलांग लोगो के साथ लेकर एक अनिस्चित कालीन अनशन पर हम सभी साथी इसी सुभाष चौक सोनीपत पर बैठेंगे। आंदोलन में सेकड़ो लोगो अलग अलग संस्थाओ के लोगो ने समर्थन दिया
इस मौके पर आप नेता विमल किशोर,सुमित शर्मा एडवोकेट,डॉ सतबीर निर्वाण,हंसराज प्रधान,आज़ाद भलसी,चांद राम प्रधान,प्रधान नरेंद्र लोहट, नवनीत,विकाश प्रमुख रूप से उपस्थित रहें। View Less