शहीद सिपाही दलबीर सिंह की याद में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
वतन पर जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद एक परिवार या गांव के नहीं पूरे समाज और राष्ट्र की धरोहर होते हैं इस भावना को लेकर खरखोदा के सांई नर्सिंग इंस्टीट्यूट ने निकटवर्ती गांव पिपली के अमर शहीद सिपाही दलबीर सिंह की याद में 20 जून वीरवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद की वीर नारी मीनाक्षी ,कर्नल टेक चंद दहिया और हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की ।वही हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक और तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा , जोगिंदर स्वामी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का शुभारंभ वीर नारी मीनाक्षी ने शहीद दलबीर सिंह प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर , श्रध्दा सुमन अर्पित कर किया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने शह ... View More
वतन पर जान न्योछावर करने वाले अमर शहीद एक परिवार या गांव के नहीं पूरे समाज और राष्ट्र की धरोहर होते हैं इस भावना को लेकर खरखोदा के सांई नर्सिंग इंस्टीट्यूट ने निकटवर्ती गांव पिपली के अमर शहीद सिपाही दलबीर सिंह की याद में 20 जून वीरवार को छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शहीद की वीर नारी मीनाक्षी ,कर्नल टेक चंद दहिया और हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने शिरकत की ।वही हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक और तिरंगा युवा समिति के अध्यक्ष नवीन खांडा , जोगिंदर स्वामी, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह का शुभारंभ वीर नारी मीनाक्षी ने शहीद दलबीर सिंह प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर , श्रध्दा सुमन अर्पित कर किया। सम्मान समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों ने शहीद दलबीर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
तदोपरांत सांई नर्सिंग इंस्टीट्यूट की तरफ से मेरिट में आए प्रदेश भर के नर्सिंग छात्र-छात्राओं को कर्नल टेक चंद दहिया, सोनिया अग्रवाल ,कैप्टन कैप्टन जगबीर मलिक, संचालक सुधीर स्वामी, वीर नारी मीनाक्षी, पार्षद मनजीत भोला, योगाचार्य जोगेंद्र स्वामी ने मेडल तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। ।इस अवसर पर बोलते हुए हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगवीर मलिक ने छात्र-छात्राओं को संस्कारित और शिक्षित बनने आव्हान करते हुए बताया कि बिना संस्कारों के शिक्षा निरर्थक है। सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारित होना जरूरी है ।वही महिला आयोग उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को मेरिट में आने पर बधाइयां देते हुए समाज सेवा करने पर बल दिया। मास्टर गजे सिंह ने सम्मान समारोह में पहुंचे विद्यार्थियों और अभिभावकों को जीवन में शुभ कर्म करते हुए आगे बढ़ते रहने आव्हान किया।
सम्मान समारोह में हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से वीर नारी मीनाक्षी को मेडल व शाल भेंट कर सम्मानित किया । वहीं शहीद की पुत्री एंजेल को भी मेडल पहनकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के सूत्रधार सांई इंस्टिट्यूट के संचालक सुधीर स्वामी और नवीन खांडा को भी हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से मेडल पहनाकर विशेष रूप से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गरीब कल्याण संस्थान पिपली के प्रधान धर्मेंद्र स्वामी, मास्टर गजे सिंह, अतर सिंह दहिया सोनू बडोली ,नवीन दहिया, संदीप रोहिल्ला ,अजय स्वामी जगबीर स्वामी और सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। View Less