राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना मे हुई सरस्वती देवी मूर्ति स्थापना।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना मे सरस्वती देवी की मूर्ति का अनावरण खरखौदा विद्यायक श्री पवन खरखौदा ने किया। मूर्ति स्थापना के लिए आवश्यक फण्ड की व्यवस्था आर्य समाज के प्रखर आचार्य श्री राजन जी द्वारा की गई। इस मौके पर विद्यालय में एक समारोह हुआ । समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील लता ने की। इस मौके पर श्री पवन खरखौदा , रिटायर्ड मजिस्ट्रेट श्री जयदेव सहरावत , आचार्य राजन व अन्य प्रमुख हस्तियों ने बच्चों को अपने शब्दों से प्रेरणा दी। समारोह में उपरोक्त के अलावा श्रीमती किरण डारोलिया व श्रीमती सीमा विशेष रूप से आमंत्रित रही। गाँव के सैंकड़ो ग्रामीण इस क्षण के साक्षी रहे। श्री पवन खरखौदा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की तरफ से ग्रीन इंडिया मिशन के ... View More
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिलाना मे सरस्वती देवी की मूर्ति का अनावरण खरखौदा विद्यायक श्री पवन खरखौदा ने किया। मूर्ति स्थापना के लिए आवश्यक फण्ड की व्यवस्था आर्य समाज के प्रखर आचार्य श्री राजन जी द्वारा की गई। इस मौके पर विद्यालय में एक समारोह हुआ । समारोह की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती सुनील लता ने की। इस मौके पर श्री पवन खरखौदा , रिटायर्ड मजिस्ट्रेट श्री जयदेव सहरावत , आचार्य राजन व अन्य प्रमुख हस्तियों ने बच्चों को अपने शब्दों से प्रेरणा दी। समारोह में उपरोक्त के अलावा श्रीमती किरण डारोलिया व श्रीमती सीमा विशेष रूप से आमंत्रित रही। गाँव के सैंकड़ो ग्रामीण इस क्षण के साक्षी रहे। श्री पवन खरखौदा ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधारोपण किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की तरफ से ग्रीन इंडिया मिशन के तहत एक-एक पौध सभी मेहमानों को भेंट दी गई। इस अवसर पर विद्यालय से श्री कप्तान, श्री घनश्याम, श्री कृष्ण, श्री राकेश, अटल देव, मनोज, डिम्पल, रीटा कुमारी, सुमन, शीला, नवीन, श्रीमती मोनिका, पूनम, सुशीला उपस्थित रहे व कार्यक्रम में सहयोग किया। मुख्य शिक्षक श्री इन्द्रवेश दहिया कार्यक्रम के संयोजक रहे तथा विद्यालय अध्यापक श्री नरेन्द्र मलिक ने कार्यक्रम का संचालन किया। View Less