दिल्ली में समृद्धि प्रोजेक्ट" के अंतर्गत 2 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
नांगलोई, दिल्ली में जय माता दी एजुकेशनल एंड विकास सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में, वॉटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल (WMPSC) एवं क्रॉम्पटन के सहयोग से संचालित "समृद्धि प्रोजेक्ट" का समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस समारोह में कुल 228 प्लंबरों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिवसीय था, जिसमें सभी 228 उम्मीदवारों को आरपीएल (Recognition of Prior Learning) प्रशिक्षण दिया गया।
जय माता दी से सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक चला, जिसमें उम्मीदवारों को प्लंबिंग से संबंधित आरपीएल प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टूल किट, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क ई-श्रम कार्ड एवं स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया। वे युवा जो पहले से स्वरोजगा ... View More
नांगलोई, दिल्ली में जय माता दी एजुकेशनल एंड विकास सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में, वॉटर मैनेजमेंट एंड प्लंबिंग स्किल काउंसिल (WMPSC) एवं क्रॉम्पटन के सहयोग से संचालित "समृद्धि प्रोजेक्ट" का समापन समारोह संपन्न हुआ।
इस समारोह में कुल 228 प्लंबरों ने भाग लिया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम दो दिवसीय था, जिसमें सभी 228 उम्मीदवारों को आरपीएल (Recognition of Prior Learning) प्रशिक्षण दिया गया।
जय माता दी से सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 26 मार्च 2025 से 27 मार्च 2025 तक चला, जिसमें उम्मीदवारों को प्लंबिंग से संबंधित आरपीएल प्रशिक्षण दिया गया।
इस दौरान सभी प्रतिभागियों को निःशुल्क टूल किट, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क ई-श्रम कार्ड एवं स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया गया। वे युवा जो पहले से स्वरोजगार में लगे हुए थे, उन्होंने इस प्रशिक्षण में भाग लेकर प्लंबर प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री अमरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। WMPSC और क्रॉम्पटन की ओर से प्रतिभागियों को भविष्य में कार्य करने हेतु प्लंबर टूल किट प्रदान की गई।
इस अवसर पर JMD टीम से सुमित कुमार, मनीष, आशीष, करन संधू, चंद्रशेखर और
WMPSC से मनीष, अजय भट्ट, नील मणि, महेंद्र सिंह, रवि कुमार (प्रशिक्षक) व क्रॉम्पटन टीम से समीक्ष्या जी मौजूद रहे। View Less