गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में तेहरवें रक्तदान शिविर का आयोजन
खरखौदा, सोनीपत।
रक्तदान शिविर सोनीपत जिले के खरखौदा कस्बे के पक्का बाग गली मे मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के तत्वाधान मे लगाया गया।
एसोसिएशन से मदन सैनी ने बताया की इस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुकेश कुमार ने शिरकत की। एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलमालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया।
मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के दुकानदार हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाते है।
निदान ब्लड बैंक सोनीपत की टीम द्वारा ब्लड इक्कठा किया गया।
रकदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ एक -एक डायरी उपहारस्वरूप दी गयी।
शिविर में लगभग 130 यूनिट रक्त एकत्रित हुए।
रक्तदान शिविर में सतेंद्र गहलावत,मुकेश कुमार,मदन सैनी, अनिल दहिया, सुखलाल, मास्टर राजेश, डॉ ओमबीर राठी, मनोज शर्म ... View More
खरखौदा, सोनीपत।
रक्तदान शिविर सोनीपत जिले के खरखौदा कस्बे के पक्का बाग गली मे मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के तत्वाधान मे लगाया गया।
एसोसिएशन से मदन सैनी ने बताया की इस रक्तदान शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुकेश कुमार ने शिरकत की। एसोसिएशन के सभी दुकानदारों ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलमालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर किया।
मार्केट एसोसिएशन पक्का बाग के दुकानदार हर साल 26 जनवरी और 15 अगस्त को रक्तदान शिविर लगाते है।
निदान ब्लड बैंक सोनीपत की टीम द्वारा ब्लड इक्कठा किया गया।
रकदाताओं को रिफ्रेशमेंट के साथ एक -एक डायरी उपहारस्वरूप दी गयी।
शिविर में लगभग 130 यूनिट रक्त एकत्रित हुए।
रक्तदान शिविर में सतेंद्र गहलावत,मुकेश कुमार,मदन सैनी, अनिल दहिया, सुखलाल, मास्टर राजेश, डॉ ओमबीर राठी, मनोज शर्मा, सतीश दहिया, अमित डागर, कालू, सुदर्शन, पवन सैनी आदि मौजूद रहे। View Less